ऑपरेशन सिंदूर: कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की ब्रीफिंग ने जीता दिल, नारी शक्ति की हर तरफ तारीफ

पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। इस सैन्य कार्रवाई की जानकारी देने के लिए भारतीय सेना की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बुधवार सुबह मीडिया को संबोधित किया। पहली बार मीडिया के सामने आईं इन दोनों महिला अधिकारियों की प्रोफेशनल प्रस्तुति और आत्मविश्वास ने हर किसी का ध्यान खींचा।

जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के ठिकानों पर किए गए इन हमलों ने भारत की नारी शक्ति को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कर्नल सोफिया कुरैशी दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही हैं।

एक्स पर @SSsagarHyd नामक यूजर ने लिखा, “पाकिस्तान सेना प्रमुख असिम मुनीर ने कहा था कि हिंदू और मुस्लिम साथ नहीं रह सकते, लेकिन कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाक प्रायोजित आतंकवाद को करारा जवाब दिया है।”

चिकमंगलूर के सांसद सुधाकर के. ने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग देकर भारत में महिला सशक्तिकरण का शानदार उदाहरण पेश किया। पाकिस्तान दुनिया के सामने बेनकाब हो गया!”

रिटायर्ड मेजर जनरल यशमोर ने एक्स पर कहा, “कर्नल सोफिया कुरैशी को ब्रीफिंग देते देखना अद्भुत था। मैं उन्हें तब से जानता हूं जब वह मेजर थीं और एक अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण टुकड़ी की कमांडर थीं। वह एक प्रोफेशनल अधिकारी हैं, और उनके पति भी एक उत्कृष्ट अधिकारी हैं, जो वर्तमान में फ्रंटलाइन युद्ध इकाई की कमान संभाल रहे हैं।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “पहलगाम में आतंकियों ने पीड़ितों की विधवाओं से कहा था, ‘जाओ और मोदी को बताओ।’ भारत ने जवाब में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को ब्रीफिंग के लिए भेजकर दुनिया को अपनी नारी शक्ति से परिचित कराया।”

LIVE TV