IIT में मिलेगी मुफ्त शिक्षा SC, ST, दलित और विकलांगों को
एजेन्सी/
केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने घोषणा की है कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दलित और विकलांग छात्रों को आईआईटी में मुफ्त में शिक्षा मिलेगी। स्मृति ईरानी ने यह घोषणा गुजरात के सूरत में की, जहां वह भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थीं।

जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। आपको बता दें कि स्मृति ईरानी के इस कदम के बाद पूरे देश के 23 आईआईटी में पढ़ रहे छात्रों को इसका फायदा मिलेगा।
स्मृति ईरानी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि आईआईटी में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दलित और विकलांग बच्चों की फीस माफ करने के अलावा उन बच्चों को भी 66 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, जिनके परिवार की आय 5 लाख रुपए सालाना से कम है।