एसबीआई में मल्टी ऑप्शन पेमेंट एक्सेप्टेंस डिवाइस किया लांच

मुंबई भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बुधवार को ग्राहकों और व्यापारियों को डिजिटल भुगतान में सहूलियत प्रदान करते हुए एक मल्टी ऑप्सन पेमेंट एक्सेप्टेंस डिवाइस (एमओपीएडी) यानी बहु विकल्पी भुगतान स्वीकृति युक्ति की शुरुआत की।

एसबीआई

एसबीआई के अनुसार, एमओपीएडी आने के बाद ग्राहक अब कार्ड, भारत क्यूआर, यूपीआई और एसबीआई बुडी (इलेक्टॉनिक-बटुआ) के जरिए एक पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) टर्मिनल पर भुगतान कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें:- ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के इस्तेमाल में भारत एशियाई देशों में सबसे आगे : रिपोर्ट

एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा, “एमओपीएडी व्यापारियों को एक पीओएस मशीन के माध्यम से कई प्रकार के लेन-देन को समाकलित करने में मदद करेगा। साथ ही, उनके काम-काज में होने वाली असहूलियत दूर हो जाएगी और नकदी का प्रवाह सरल हो जाएगा।”

यह भी पढ़ें:- फेसबुक अमेरिकी बैंकों से चाहता है जानकारी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

उन्होंने कहा, “अर्थव्यवस्था में नकदी के प्रलन को कम करने की दिशा में यह बैंक की दूसरी पहल है, जिससे व्यापारियों और ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा डिजिटल लेन-देन का विकल्प अपनाने में मदद मिलेगी।” विज्ञप्ति के अनुसार, सभी पीओएस टर्मिनल पर नई पहल चरणबद्ध ढंग से लागू की जाएगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV