बैंकों के चक्कर लगाने से मुक्ति, सारी जरूरतों को पूरा करेगा SBI का नया एप

नई दिल्ली। अब आपको अपने बैंक से जुड़े काम को पूरा करने के लिए बार-बार बैंक का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा और न ही किसी लंबी लाइन में घंटों खड़े रहकर अपना समय बर्बाद करना पड़ेगा। क्योंकि देश की सबसे बड़ी सरकारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक ऐसा एप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप घर बैठे ही चुटकियों में इन काम को बिना किसी झंझट के कर सकेंगे। दरअसल एसबीआई ने YONO नाम का एक एप लॉन्च किया है।

एसबीआई का नया एप

YONO (You Only Need One) का मतलब  है कि आपको सिर्फ एक एप की जरूरत है। जैसा कि इस एप के नाम से ही पता चल रहा है कि सभी ग्राहकों के लिए एक ऐसा एप तैयार किया गया है जो कि आपकी बैंकिंग और लाइफस्टाइल ( products/services) से जुड़ी जरूरतों को पुरा करेगा।

यह भी पढ़ें-डेटा लीक से परेशान UIDAI ने उठाया कदम, शुरू होगी दो नई सुविधाएं

गौरतलब है कि गूगल ने भी अपने दर्शकों के लिए एक नया प्रोग्राम लॉन्च किया है। दरअसल गूगल ने एक नई शॉपिंग साइट लॉन्च किया है जिसका नाम शॉपिंग एक्शन्स रखा गया है। अब आप गूगल अस्टिटेंट की मदद के जरिए डेस्कटॉप, मोबाइल और गूगल होम डिवाइसेज से प्रोड्क्टस की खरीददारी कर सकेंगे। बता दें अभी यह प्रोग्राम अमेरिकी रिटेलर के लिए शुरू किया गया है।

यह भी पढ़ें-वॉलमार्ट इंडिया ने समीर अग्रवाल को नियुक्त किया कार्यकारी उपाध्यक्ष

हालंकि गूगल शॉपिंग एक्शन्स  में आप सिर्फ सेल के दौरान ही शॉपिंग कर सकते हैं। गूगल द्वारा इस शॉपिंग पोग्राम को गूगल सर्च पेज के शॉपिंग यूनिट पर देखा जा सकेगा। इसका मतलब ये कि गूगल पर किसी भी प्रोडक्ट को सर्च करने के बाद उसे तुरंत सिर्फ एक क्लिक के जरिए वहां से खरीदा जा सकेगा।

बता दें कि इस प्रोग्राम के तहत जब भी कोई यूजर्स किसी प्रोडक्ट को सर्च करेगा तो ऑप्शन में उसे खरीदने का विकल्प भी मिलेगा। इसके बदले रिटेलर गूगल को हर खरीददारी पर पैसा देगा।

LIVE TV