SBI ग्राहकों के लिए राहत की खबर, टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव

देश के सबसे बड़े State Bank of India ने अपनी टाइमिंग बदलवा किया है। इस बदलाव के बाद अब SBI की सभी ब्रांच सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक काम करेंगी। दरअसल, कोरोना संक्रमण का असर बैंकों के कामकाज पर भी पड़ा है। इसलिए बैंकों की संस्था State Level Bankers Committee ने सर्कुलर जारी कर कामकाज के घंटे कम करने और स्टाफ में कटौती का निर्देश दिया था।

SBI PO admit card 2021 released at sbi.co.in; check exam dates and schedule  | Business Standard News

SBI ने ट्वीट कर अपने ग्राहकों जानकारी दी है कि अब देशभर में हमारी शाखाएं सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी। पहले ये दोपहर 2 बजे तक काम कर रही थीं। बता दें कि इसी के साथ ही कोरोना काल में SBI फोन बैंकिंग की भी सुविधा दे रहा है। इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है। इसके बाद आपको पासवर्ड बनाना पड़ेगा। फिर ग्राहक सपर्क केंद्र से फोन पर सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं।

LIVE TV