SBI का बड़ा बदलाव, ट्रांजेक्शन फेल होने पर देना होगा जुर्माना

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ग्राहकों के लिए एक जरूरी खबर है। अब बैंक में बैलेंस न होने पर यदि आपका एटीएम पर ट्रांजेक्शन फेल हो जाता है तो आपको इसके लिए जुर्माना भरना पड़ेगा। बैंक के अनुसार बैलेंस न होने पर आपको प्रति फेल ट्रांजेक्शन 20 रुपये का जुर्माना भरना होगा। इसके साथ ही आपको जीएसटी का भी भुगतान करना पड़े। हालांकि इससे आप बच सकते हैं।बैंक आपको लगातार बैलेंस के लिए अपडेट करता रहेगा। साथ ही आप एसएमएस के जरिए बचत खाते पर शेष राशि का पता लगा सकते हैं।

SBI customers will now have to enter OTP to access their account online |  Business News,The Indian Express

बता दें कि एसबीआई मेट्रो शहरों में एक महीने में अपने नियमित बचत खाताधारकों को 8 मुफ्त लेनदेन की अनुमति देता है। इनमें 5 एसबीआई एटीएम और किसी अन्य बैंक के 3 एटीएम से मुफ्त लेनदेन शामिल है। जबकि, गैर मेट्रो वाले शहरों से 10 मुफ्त एटीएम लेनदेन जिसमें 5 लेनदेन एसबीआई से, जबकि 5 अन्य बैंकों के एटीएम से, किए जा सकते हैं।

LIVE TV