ऐतिहासिक जीत पर गांगुली ने कही ये बात, दादा के बयान से असहमत माइकल वॉन

लंदन के ओवल में भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में 157 रन से हराकर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। भारत के रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। भारत की ओवल में 50 साल के बाद मिली जीत को लेकर फैन्स और क्रिकेटर ट्वीट कर रिएक्ट कर रहे हैं, ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी ऐतिहासिक जीत पर ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी है।

सौरव गांगुली ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “शानदार प्रदर्शन..कौशल का अंतर है, लेकिन सबसे बड़ा अंतर दबाव को झेलने की ताकत..भारतीय क्रिकेट टीम से दूसरों से बहुत आगे है।” गांगुली के इस ट्वीट पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन चौंक गए हैं और इसपर अपनी राय ट्वीट के जरिए दी है। वॉन ने गांगुली के ट्वीट पर रिएक्ट किया है। माइकल वॉन ने गांगुली के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा है, “सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में व्हाइट बॉल क्रिकेट में नहीं।” चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रन का लक्ष्य मिला था। इंग्लैंड की टीम आखिरी दिन 210 रन पर आउट हो गई। भारत की ओर से इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान उमेश यादव ने 3 और जडेजा-बुमराह ने 2-2 विकेट लिए, शार्दुल ठाकुर ने भी कमाल का परफॉर्मेंस किया और 2 विकेट लेने में सफल रहे। डेविड मलान रन आउट होकर पवेलियन लौटे।

LIVE TV