
मुंबई| बॉलीवुड के मशहुर फ़िल्मकार करण जौहर के टॉक शो ‘काफी विद करण’ के सीजन 6 में सैफ अली खान बेटी सारा खान के साथ नजर आएंगे। करण जौहर इस सीजन की दोबारा मेजबानी करते दिखाई देने वाले हैं।
इसका प्रीमियर 21 अक्टूबर को स्टार वर्ल्ड पर होगा। धरमा मूवीज के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सैफ और सारा की जोड़ी की तस्वीर पोस्ट की गई।
इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, “पिता और बेटी की जोड़ी अपने स्टाइल से शो में नजर आएंगी और हां सारा ‘काफी विद करण’ से अपना डेब्यू करने जा रही हैं।”
वही सारा ने इंस्टाग्राम पर चैट शो की एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन लिखा, “मेरी पहली कॉफी के लिए शुक्रिया करण जौहर.” इसके साथ ही सारा ने अपने कैप्शन में #fatherdaughter, #koffeewithkaran, #suchfun, #seeyousoon, जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है.
https://www.instagram.com/p/BoeV9Khna3m/?utm_source=ig_embed
सारा के बॉलीवुड में डेब्यू से पहले ही जबरदस्त फैन फॉलोइंग का कारण उनका फिल्मी बैकग्राउंड या फिर स्टार किड होना नहीं है बल्कि करियर को लेकर उनके फैसले भी है।
ये भी पढ़ें:-नेहा भसीन का नया सॉंग ‘मैं जांदियां’ यूट्यूब पर छाया,देखे वीडियो
सारा ने डेब्यू फिल्म रिलीज होने से पहले ही अपनी दूसरी फिल्म ‘सिंबा’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि करण जौहर ने इस शो में सैफ से खुद कहा कि वो बेटी सारा को साथ लेकर आएं।
आपको बता दें कि इसी साल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ सारा अली खान अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. फिल्म की शूटिंग पुरी हो चुकी है।
दरअसल, करण चाहते हैं कि नवाब पटौदी और उनकी बेटी के बीच में जो बॉन्डिंग है वो सबसे सामने आए. पापा-बेटी जोड़ी की ये बॉन्डिंह दर्शकों को कितना पसंद आती है।