गांजा तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, फिल्मी स्टाइल में घेराबंदी करते हुए धर दबोचा

छत्तीसागढ़ के सरायपाली, सिंघोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने 4 शातिर अंतर्राजयीय गांजा तस्करों को फिल्मी स्टाइल में घेराबंदी करते गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 1 करोड़ 30 लाख रुपए के 6 क्विटंल 53 किलो गांजा बरामद हुआ है, छत्तीसागढ़ उड़ीसा अंतर्राजयीय चेक पॉइंट रेहटीखोल के पास गनियारीपाली में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बेरिकेटिंग करके आरोपियों को दबोचा, फिलहाल आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट की धाराओं के तहद कार्यवाही की जा रही है।

वही जिले में लगातार गाँजे की परिवहन को लेकर लगातार पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है जिसमें उड़ीसा बॉर्डर रेहटीखोल में वाहन चेकिंग के दौरान उड़ीसा की और से आ रहे वहनो को रोककर चेकिंग किया जा था। जिसमें स्विफ्ट डिज़ायर को रोककर चेकिंग किया गया जिसमें30 किलो गाँजा जिसकी क़ीमत 6 लाख रुपए है । वही दो अलग अलग मामलों में 4 आरोपियों को एन डि पी एस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी और सभी आरोपी उड़ीसा के है जो महाराष्ट्र तक गाँजे की परिवहन करते है ।

Input-अमर सदाना

LIVE TV