आखिरी सरप्राइज देकर फैंस को ‘पागल’ कर गए रणबीर

मुंबई। संजू के मेकर्स ने दो दिन पहले ही जानकारी दे दी थी कि फैंस को फादर्स डे के मौके पर संडे सरप्राइज मिलने वाला है। दो दिन से इंतजार में बैठे फैंस को पहला सरप्राइज सुबह-सुबह ही मिल गया था। उसके बाद उन्‍हें दूसरा सरप्राइज दोपहर 12 बजे के बाद मिला। उस वक्‍त तक किसी को खबर नहीं थी कि अभी कुछ बड़े सरप्राइज मिलना बाकी है। थोड़ा वक्‍त बीता और संजू का आखिरी संडे सरप्राइज भी आ गया। हालांकि उसके कुछ ही मिनट बाद फैंस के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उनकी खुशियां फीकी पड़ गईं।

संडे सरप्राइज

दो दिन पहले फॉक्‍स स्‍टार हिंदी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पोस्‍टर शेयर किया गया था। पोस्‍टर के जरिए फैंस को इशारा किया गया था कि फादर्स डे के मौके पर फैंस को स्‍पेशल संडे सरप्राइज मिलने वाला है।

रणबीर कपूर के फैंस के लिए ऐसा हुआ भी सुपर संडे साबित हुआ है। दिन की शुरुआत में ही फैंस को एक नहीं दो सरप्राइज मिले। रणबीर ने फैंस को ऐसा खूबसूरत सरप्राइज दिया जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। लेकिन फैंस की खुशियां ज्‍यादा देर तक टिकी नहीं रहीं।

सुबह की शुरुआत सबसे पहले सरप्राइज हुई जब फिल्‍म का ‘जादू की झप्पी’ वाला पोस्‍टर जारी किया गया। इस पोस्‍टर की पहली झलक देखते ही एक पल के लिए फैंस को ऐसा लगा कि इसमें रणबीर और परेश रावल नहीं बल्कि सुनील दत्‍त और संजय दत्‍त एक दूसरे को जादू की झप्‍पी दे रहे हैं।

पोस्‍टर रिलीज के साथ ही फैंस से रणबीर और संजू के मेकर्स ने गुजारिश की कि वे सभी भी अपने पिता को जादू की झप्पी देते हुए तस्‍वीर शेयर करें। फिर क्‍या था, सोशल मीडिया पर ‘जादू की झप्पी’ वाली तस्‍वीरें ट्रेंड करने लगीं। सरप्राइज का सिलसिला यहीं नहीं थमा फैंस को एक और सरप्राइज मिला।

12 बजे के बाद फैंस को वो सरप्राइज मिला जिसे देखकर कुछ समय के लिए उन्‍हें अपनी आखों पर यकीन ही नहीं हुआ। सरप्राइज के इंतजार में देखते ही देखते ‘फॉक्‍स स्‍टार हिंदी’ का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ‘रणबीर कपूर’ के नाम में बदल गया। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर रणबीर की एंट्री हो गई। इसके बाद रणबीर ने पिता ऋषि कपूर के साथ कुछ तस्‍वीरें शेयर करते हुए फादर्स डे सेलिब्रेट किया।

यह भी पढ़ें: फेसबुक पर लीक हुई रेस 3 Full Movie, सबसे पहले देखिए यहां

उसके कुछ समय बाद रणबीर ने संजू फिल्‍म से एक वीडियो क्‍लिप शेयर की। इसमें संजू के किरदार में रणबीर पिता सुनील दत्‍त को धन्‍यवाद करते हैं। इसमें वह बताते हैं अपने पिता को धन्‍यवाद कहना उनके लिए बेहद मुश्‍किल रहा। क्‍योंकि‍ उनके पिता ने उनके लिए जो कुछ भी किया उसके लिए धन्यवाद भी कुछ नहीं है।

फैंस इस वीडियो को देखकर खुश ही हुए थे कि रणबीर के आखिरी वीडियो ने उनसे उनकी खुशियां छीन ली। अचानक से रणबीर का अकाउंट फिर से ‘फॉक्‍स स्‍टार स्‍टूडियो’ के नाम में बदल गया। इसके साथ ही रणबीर सोशल मीडिया को अल‍वि‍दा कहकर चले गए। हालांकि संजू के प्रमोशन के लिए मेकर्स का यह तरीका काफी शानदार रहा।

फिल्‍म संजू पर्दे पर 29 जून को रिलीज होगी।

संडे सरप्राइज

 

LIVE TV