माल्या की बात पर ‘संजू’ लगा रही मुहर, प्रसून को लिखा गया पत्र

मुंबई। कंट्रोवर्सी और ग्‍लैमर वर्ल्‍ड का हमेशा से चोली दामन का साथ रहा है। बात सिर्फ सेलिब्रिटीज की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ तक ही सीमित नहीं रहती है। फिल्‍मों से भी इसका पुराना नाता रहा है। कोई भी फिल्‍म रिलीज से पहले कंट्रोवर्सी में फंसे ये उसके लिए बड़ी बात होती है।

संजू

आज के समय में ज्‍यादातर फिल्‍मों से कोई न कोई कंट्रोवर्सी जुड़ ही जाती है। ऐसे में संजय दत्‍त की जिंदगी पर बनी फिल्‍म संजू इससे अछूती कैसे रह सकती थी। फिल्‍म संजू का जो ट्रेलर रिलीज के बाद कई दिनों तक यूट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड करता रहा। उसी के एक सीन पर बवाल खड़ा हो गया है।

दिल और दिमाग में घर कर जाने वाले वैसे तो संजू के ट्रेलर में कई सीन थे। लेकिन एक सीन जिसमें बैरक के अंदर बने टॉयलेट से गटर का पानी ओवरफ्लो होता है वह सीन लोगों की नजरों में खटकने लगा है।

ट्रेलर के इस सीन का विरोध शुरू हे गया है। संघर्ष नाम के एक सामाजिक संगठन के अध्‍यक्ष पृथ्वी मस्के की ओर से इस सीन पर आपत्‍त‍ि जताई गई है। पृथ्‍वी के मुताबिक फिल्म में दिखाए गए इस सीन से भारतीय जेलों की छवि धूमिल होगी।

पृथ्वी ने इसका विरोध करते हुए सीबीएफसी चीफ प्रसून जोशी को पत्र लिखा है। उन्‍होंने संजय दत्‍त की ऑटोबायोग्राफी पर बनी फिल्‍म में रणबीर कपूर के काम की सराहना करते हुए लिखा है कि व‍ह पूरी तरह समझ सकते है कि इसमें सच्‍च्‍ी घटनाओं का दिखाया जाएगा।

उन्‍होंने आगे लिखा कि, उन्‍हें सरकारी जेल के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक संजय दत्‍त के साथ किसी भी बैरक में ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ था जब टॉयलेट का गंदा पानी औवरफ्लो होने लगा हो। इससे पहले भी सच्‍ची घटना से प्रेरित होकर गैंग्‍सटर्स पर कई फिल्‍में बनी हैं लेकिन उनमें से किसी में भी ऐसी कि‍सी घटना का जिक्र नहीं हुआ है।

उनके मुताबिक फिल्‍म में ऐसे किसी भी सीन को दिखाने का मतलब है कि भातीय जेल के बैरक इतने गंदे है कि उनके गंदगी बाहर आती है। इन सीन से भारतीय जेल की भद्दगी होगी। पहले भी विजय माल्‍या भारतीय जेल की हालत पर कटाक्ष कर चुके हैं। उनकी बात को मूवी का यह सीन सही साबित करता है।

यह भी पढ़ें: आपस में भिड़ेंगे ‘देसी बॉयज’, देश के लिए दोस्‍त बने दुश्‍मन

सीन पर अपत्‍त‍ि जताए जाने के बाद सेंसर बोर्ड और संजू के डायरेक्‍टर राजकुमार हिरानी की ओर से कोई ऑफिशियल स्‍टेटमेंट जारी नहीं की गई है।

बता दें, ‘संजू’ पर्दे पर 29 जून को रिलीज होगी। इसमें रणबीर, परेश रावल, मनीषा कोइराला, सोनम कपूर, दिया मिर्जा, अनुष्‍का शर्मा, विक्‍की कौशल और जिम सर्भ लीड रोल में हैं।

संजू

संजू

संजू

 

LIVE TV