संजय निषाद का राहुल गांधी पर निशाना, नेपाल हिंसा पर चिंता; विदेशी सोशल मीडिया पर बैन की मांग

उत्तर प्रदेश के मत्स्य पालन मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं और देशवासियों में उनके खिलाफ आक्रोश है, इसलिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। निषाद ने सवाल उठाया कि नौकरी चोरी और युवाओं के हक पर डाका कब और किसके शासन में डाला गया।

नेपाल में हाल की हिंसा को “दुखद और निंदनीय” करार देते हुए निषाद ने कहा कि भारत को इससे सबक लेना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि युवाओं को रोजगार और मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

निषाद ने विदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी कड़ा रुख अपनाया, उनका कहना है कि ये प्लेटफॉर्म अपने हित में नैरेटिव बनाते हैं, जिसके चलते भाजपा को लोकसभा चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने भारत से स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म विकसित करने और विदेशी प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाने की वकालत की। साथ ही, उन्होंने पड़ोसी देशों को आत्मनिर्भर बनाने में भारत की भूमिका पर जोर दिया।

LIVE TV