सानिया मिर्जा इस ‘नशे’ की आदी, बिना इसके कभी नहीं करतीं पार्टी

सानिया मिर्जानई दिल्ली। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपने खेल के साथ बेबाक बातों के लिए भी जानी जाती हैं। लेकिन अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच तालमेल ऐसा बैठा के रखती हैं कि कोई विवाद न हो पाए। व्यक्तिगत जीवन के भले ही कितने सवाल हो वो उनको किसी भी कीमत पर उछलने नहीं देतीं। लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी जीवनशैली और अपने विचारों के बारे में खुलकर बात की है। इस दौरान उन्होंने प्यार को लेकर भी अपने विचार जाहिर किए हैं। सानिया का यह इंटरव्यू इस समय सुर्खियों में है।

सानिया का कहना है कि जब भी उनके निजी जीवन की बात आती है, तो वह अपने रिश्तों को लेकर असुरक्षित महसूस नहीं करतीं, लेकिन वह अपने रिश्तों को लेकर पजेसिव हैं। पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा ने अभिनेत्री नेहा धूपिया के साथ एक चैट शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में ये बातें कही हैं।

यह भी पढ़ें : कॉपी पर अश्लील चित्र देख महिला टीचर ने किया पास, कही- हैरान करने वाली बात

सानिया ने खुद के बारे में कहा कि उन्हें थोड़ा कम संवेदनशील होने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने रिश्तों को लेकर इनसिक्योर नहीं, बल्कि पजेसिव हूं। अगर हमारे बीच में कोई समस्या है तो उसे लेकर अधिक बातचीत करनी होगी और वह भी बेहतर तरीके से। तभी इसका कोई हल निकलेगा।’

शो पर सानिया से सवाल करने वाला कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस नेहा धूपिया ही थीं। नेहा ने सानिया मिर्जा से पूछा कि क्या वे लिएंडर पेस को कोई सुझाव या राय देना चाहेंगी तो सानिया ने साफ कहा कि वे उन्हें कोई राय या कुछ भी नहीं कहना चाहतीं।

बता दें कि पेस और सानिया कभी मिक्स्ड डबल्स में एक साथ खेलते थे, लेकिन बाद में उनके रिश्ते खराब हो गए और उन्होंने साथ खेलना बंद कर दिया था।

यह भी पढ़ें : शर्मनाक : महिला से 23 लोगों ने मिलकर किया सामूहिक दुष्कर्म

पार्टी लेकिन इस ‘नशे’ के बिना नहीं

सानिया से जब उनके पार्टी करने के अंदाज के बारे में पूछा गया तो सानिया ने चौंकाने वाले राज खोला। उन्होंने नेहा धूपिया को बताया, ‘मैं ज्यादा पार्टियां नहीं करती। दूसरी पार्टियों के मुकाबले में मेरी पार्टी काफी शालीन होती है। न तो मैं ड्रिंक करती हूं और न ही स्मोक, लेकिन मुझे एक ही चीज की लत है, और वह है हुक्का। मुझे एक इसी चीज की लत है। मेरी पार्टी में हुक्का जरूर होता है क्योंकि यही एक समय होता है जब मैं इसका इस्तेमाल करती हूं। इसके बिना मेरी पार्टी पूरी नहीं होती।’

सानिया को पार्टी से निकाला था बाहर

सानिया ने बातचीत के दौरान उस लम्हें को भी याद किया जब हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस से उन्हें बाहर जाने को कहा गया था। सानिया मिर्जा ने कहा, मैंने टेनिस रैंकिंग में नंबर वन बनने पर पार्टी दी थी। पार्टी सारी रात चली, फिर अधिक उम्र वाले चले गए और युवा रह गए। फिर सभी सभी शोर-शराबा करते हुए पैलेस के पूल में घुस गए थे,

सानिया मिर्जा ने कहा- तड़के करीब पांच बजे पैलेस के लोगों ने कहा कि हमारी पार्टी की आवाज काफी तेज है और इस कारण अब हमें इस पार्टी को बंद करके जाना होगा। हमने काफी कोशिश की उन्हें मनाने की, मैंने उनसे कहा कि मैंने पैसे दिए हुए हैं, मैं नंबर वन बनी हूं, पार्टी तो बनती है, लेकिन बाद में हमें जाना पड़ा। बहरहाल, काफी मजा आया था।’

LIVE TV