सानिया मिर्जा बन सकती हैं पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट, यूपी बोर्ड परीक्षा में भी किया था टॉप

मिर्जापुर: टीवी मैकेनिक शाहिद अली की पुत्री सानिया मिर्जा ने एनडीए की परीक्षा में 149वीं रैंक हासिल की है। इसी के साथ सानिया को फ्लाइंग विंग में दूसरा हासिल हुआ है। वह देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बन सकती हैं।
देहात कोतवाली के छोटे से गांव जसोवर की रहने वाली सानिया ने प्राइमरी से लेकर 10वीं तक की पढ़ाई अपने गांव के ही पंडित चिंतामणि दुबे इंटर कॉलेज में की है। इसके बाद उन्होंने शहर के गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज से बारहवीं की परीक्षा पास की। वह यूपी बोर्ड में भी जिला टॉपर रही थीं। सानिया बताती हैं कि उनके मन में फाइटर पायलट बनने की इच्छा बचपन से ही थी।

सानिया मिर्जा ने 10 अप्रैल 2022 को एनडीए की परीक्षा पास की थी। नवंबर में जब लिस्ट जारी हुई तो उनका उस सूची में दूसरा स्थान था। वह फ्लाइंग विंग में चुनी जाने वाली दो महिलाओं में से एक हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह 27 दिसंबर को एनडीए ज्वाइन करेंगी। सानिया मिर्जा की ओर से मीडिया को बताया गया कि उनकी प्रेरणा स्त्रोत प्रथम महिला पायलट अवनी चुतर्वेदी हैं। वह जब भी टीवी या अखबार में अवनी चतुर्वेदी से जुड़े सामाचार पढ़ती हैं तो गौरवान्वित महसूस करती हैं। परिजन कहते हैं कि देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट उनकी बेटी ही बनेगी।

बेटी की इस उपलब्धि के बाद परिजन काफी खुश हैं। उनका कहना है कि जब से परीक्षा परिणाम आया है उसके बाद से ही घऱ पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। बेटी सानिया बचपन से ही पढ़ाई में काफी रुचि लेती थी और सभी उनका काफी सहयोग भी किया। फिलहाल परिजन अब तैयारियों में लगे हुए हैं कि जल्द ही उनकी बेटी फाइटर पायलट बनकर उनके सामने आए।

कानपुर: पेंसिल ने ले ली मासूम की जान, तड़प-तड़पकर परिजनों के सामने तोड़ा दम

LIVE TV