संघमित्रा मौर्य ने CM योगी आदित्यनाथ को बताया अपर्णा यादव का चचेरा भाई

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले राजनेताओं का दलबदल जारी है। इसी कड़ी में आज 19 जनवरी 2022 को मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसके बाद भाजपा सांसद संघमिश्रा मौर्या ने सवाल खड़े किए हैं। संघमित्रा मौर्य ने योगी आदित्यनाथ को अपर्णा यादव का चचेरा भाई बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट के जरिए यह हमला बोला है।

फेसबुक पर किए गए पोस्ट में संघमित्रा ने लिखा कि, ‘संस्कार शब्द अच्छा है लेकिन संस्कार है किसके अंदर ? हफ्ते भर पहले एक बेटी का पिता पार्टी बदलता है तो पुत्री पर वार हो रहा था, आज वही एक बहू अपने चचेरे भाई (योगी जी) के साथ एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आती है तो स्वागत । क्या इसको भी वर्ग से जोड़ा जाना चाहिए कि बेटी (मौर्य) पिछड़े वर्ग की है और बहू (विष्ट) अगड़े वर्ग से है। क्या बहन – बेटी की भी जाति और धर्म होता है ? अगड़ा भाजपा में आता है तो राष्ट्रवादी और वो वोट भाजपा को करेगा या नही इसपे सवाल खड़ा करना तो दूर सोचा भी नही जाता, लेकिन पार्टी में रहने वाला राष्ट्रद्रोही, उसके वोट पे सवाल खड़े हो रहे ऐसा क्यों ? कृप्या सलाह न दे मैं कहाँ जाऊ क्या करूँ , मैं जहाँ हूं ठीक हूं।’

LIVE TV