Sangeet Som Meerut: संगीत सोम के विवादित बोल, कहा-एक वर्ग विशेष की आबादी बढ़ रही है…, शस्त्र उठाना पड़ेगा

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक Sangeet Som ने मेरठ में ऐसी बात कही है जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विजयादशमी के अवसर पर शस्‍त्र पूजन कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा कि एक वर्ग विशेष की आबादी बढ़ रही है और आतंकवाद बढ़ रहा है।

बीजेपी के पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम ( Sangeet Som ) काफी समय बाद एक बार फिर से मंच से गरजते दिखायी दिए। सरधना के खेड़ा गांव में विजयादशमी पर राजपूत उत्थान सभा के शस्त्र पूजन कार्यक्रम के दौरान संगीत सोम ने कहा कि जिस तरह से एक वर्ग विशेष की आबादी बढ़ रही है, आतंकवाद बढ़ रहा है, लोगों को टारगेट किया जा रहा है, अलगाव वाद की बात की जा रही है, सिर कलम करने की बात कही जा रही है, सिर धड़ से अलग करने की बात की जा रही है। इस सबके समाप्त करने के लिए एक बार फिर राजपूत समाज को शस्त्र उठाना पड़ेगा।

चारों ओर हरा ही हरा- Sangeet Som

भाजपा के पूर्व विधायक ने कहा यदि ऐसा नहीं किया तो आने वाले समय में पश्‍चिमी उत्तर प्रदेश में हरा ही हरा दिखाई देगा। देश किसी के हाथों में नहीं दिया जा सकता। इसलिए शस्त्र पूजन हुआ है। राजपाठ शास्त्र से चलता है। लेकिन, इसके साथ शस्त्र की भी जरूरत है। संगीत सोम ने कहा कि हाल ही में टीवी में देखा था। कांग्रेस की यात्रा केरल में निकल रही थी। चारों तरफ हरा ही हरा दिखाई दे रहा था।

शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद तीन दिन के लिए नजरबंद, अधिकारी बोले-धारा 144 लागू

LIVE TV