
नई दिल्ली। सैमसंग ने इवेंट के दौरान A80 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फोन में 6.7 इंच का फुल HD+ सुपर ऐमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 2400X1080 पिक्सल है।बिना नॉच के आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 730G ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।
सैमसंग का कहना है कि यह फोन मौजूदा यूसेज़ पैटर्न को देखते हुए डिजाइन किया गया है। जहां ज्यादा से ज्यादा यूज़र्स खुद को ऑनलाइन एक्सप्रेस करने के लिए अपने स्मार्टफोन का कैमरा इस्तेमाल करते हैं।
ट्रिपल कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है। इसके साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस से लैस 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में एक 3डी डेप्थ कैमरा भी है।
samsung smartphone इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। लेकिन माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं है। Samsung Galaxy A80 की बैटरी 3,700 एमएएच की है और यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को भी जगह मिली है। फोन में 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक को शामिल नहीं किया गया है।
आईपीएल-12 : जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी दिल्ली, लौट सकते हैं ये खिलाड़ी
ब्लैक, गोल्ड और वाइट कलर में आने वाले इस फोन में फेस अनलॉक सपॉर्ट नहीं है। इस फोन की बिक्री 29 मई से शुरू करेगी।