Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन का दुनिया भर में दबदबा, बन गया सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन

दुनिया भर में अपना जलवा बिखेरने वाला Samsung का फोल्डेबल स्मार्टफोन दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है। पिछले साल भी Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट का दबदबा रहा था। इस साल भी Samsung को यही उम्मीदें हैं। मार्केट ट्रैकर डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट (DSCC) की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल 2020 में 87 फीसदी मार्केट शेयर के साथ Samsung फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट की टॉप कंपनी रही। पिछले साल करीब 22 लाख स्मार्टफोन यूनिट की बिक्री हुई है।

पिछले साल करीब 50 फीसदी मार्केट शेयर के साथ Samsung Galaxy Z Flip नंबर 1 फोल्डेबल स्मार्टफोन मॉडल रहा जबकि, Galaxy Z Fold 2 का नाम दूसरे स्थान पर था। फोल्डेबल स्मार्टफोन की लीडिंग मार्केट की बात करें तो दुनियाभर में साउथ कोरिया टॉप पर रहा। साउथ कोरिया Samsung Galaxy Z Flip और Z Flip का करीब 50 फीसदी हिस्सेदार रहा। DSCC का अनुमान है कि इस साल 81 फीसदी मार्केट शेयर और 76 फीसदी रेवेन्यू के साथ Samsung फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में एक बार फिर बाज़ी मार ले जाएगा। साल 2021 में ग्लोबली फोल्डेबल और रोलेबल स्मार्टफोन की बिक्री 51 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। अगर रेवेन्यू की बात करें तो 137 फीसदी का इजाफा हो सकता है जो करीब 8.6 बिलियन डॉलर होगा।

ख़बरों के अनुसार इस साल Samsung जल्द ही फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकता है। कंपनी करीब 3 फोल्डेबल स्मार्टफोन लांच करेगी। Samsung इस साल Note सीरीज की जगह Z फोल्डेबल लाइन-अप की दूसरी फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस साल Samsung Z Fold 2 से फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में करीब 49 फीसदी रेवेन्यू हासिल किया जा सकता है, जो साल 2020 में 39 फीसदी था।

LIVE TV