मना करते रहे अखिलेश और दारोगा को पीटते रहे कार्यकर्ता , वीडियो आया सामने

लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के विरोध में प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी का उग्र रूप देखने को मिला। कार्यकर्ता से लेकर नेताओं ने इस हिंसा का जमकर विरोध किया और सड़कें जाम की। इसी दौरान लखनऊ समेत की यूपी के अन्य जिलों से पुलिस और प्रशासन के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की झड़प की खबर सामने आई। आलम ये रहा कि सपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के सामने ही पुलिस के एक दारोगा की पिटाई कर दी। अखिलेश यादव इस दौरान अपने कार्यकर्ताओं को उग्र प्रदर्शन करने से रोकते रहे, लेकिन पार्टी के समर्थकों ने लगातार दारोगा की पिटाई जारी रखी।

वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की किस तरफ सपा कार्यकर्ता दारोगा के साथ मारपीट कर रहे हैं और अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं के ये सब करने से मना कर रहे हैं।

सपा के प्रदर्शन पर अखिलेश ने कुछ देर पहले एक ट्वीट भी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है। ये नहीं गिरफ़्तारी है… ये तो जंग हमारी है! आज अहंकारी भाजपा का विकृत रूप व चेहरा जनता के सामने किसानों की हत्या के रूप में आया है। भाजपा के समर्थकों के सिर भी शर्म से झुक गये हैं। अन्नदाता के हत्यारों का साथ देने का अपराधबोध उनके गले से एक निवाला भी नीचे उतरने नहीं दे रहा है।

LIVE TV