जल निगम भर्ती घोटाला में आजम खान की सीबीआई कोर्ट में पेशी, नहीं हुए आरोप तय, जानें क्या है पूरा मामला

Jal Nigam Recruitment Scam: उत्तर प्रदेश जल निगम भर्ती घोटाले मामले में सपा के कद्दावर नेता आजम खान (AzamKhan) को लखनऊ के सीबीआई कोर्ट (CBI Court) में पेश किया गया। इस मामले में आजम खान पर आरोप तय होने थे, लेकिन सुनवाई टलने की वजह से आरोप तय नहीं हुए। आजम खान को अब कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ से सीतापुर जेल ले जाया जा रहा है। आपको बता दें कि, 2017 में योगी सरकार के बनते ही इस मामले की जांच शुरू हुई थी।

एसआईटी ने मांगा समय


रामपुर से विधायक आजम खान को लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया । जल निगम भर्ती घोटाले में सीबीआई कोर्ट में पेश होने के बाद आजम खान पर आज आरोप तय नहीं हो सके । जिसके बाद आजम खान को लेकर पुलिस सीतापुर जेल के लिए रवाना हो गई । कोर्ट में पेशी के दौरान आजम खान के वकीलों ने आपत्ति जताई ।

आपको बताते चले कि, आजम खान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सरकार में जल निगम के अध्यक्ष थे। उनके कार्यकाल के दौरान जल निगम में सहायक अभियंता, अवर अभियंता, क्लर्क, आशुलिपिक समेत 1300 पदों पर भर्ती हुई थी। जिसमें तमाम अनियमितताओं के साथ ही व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के आरोप लगे थे। शासन ने मामले की जांच एसआईटी (SIT) से कराई थी। एसआईटी (SIT)की जांच रिपोर्ट के आधार पर 25 अप्रैल 2018 को आजम खान समेत तत्कालीन नगर विकास सचिव, जल निगम के तत्कालीन एमडी, मुख्य अभियंता समेत भर्ती प्रक्रिया में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। आजम खान और अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान भी ले लिया है।

LIVE TV