स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सलमान खान की ‘भारत’ का टीजर रिलीज

मुंबई. लगातार सुर्ख़ियों में बनी सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ का 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टीजर रिलीज किया है. सुपरस्टार सलमान खान ने अपने ट्विटर पर फिल्म ‘भारत’ का टीजर साझा किया है. फिल्म भारत भले ही 2019 की ईद पर रिलीज होगी। लेकिन फिल्म को लेकर उत्साह काफी बढ़ चुका है.

salman-khan-bharat-teaser_

टीजर में सलमान खान की सिर्फ आवाज सुनी दे रही है. इसमें सलमान कहते हैं, “बाबू जी कहते थे- कुछ रिश्ते जमीन से होते है, और कुछ खून से.. मेरे पास दोनों ही थे…” टीजर से साफ है कि फिल्म ‘भारत’ की कहानी रिश्तों आधारित होगी.

इन दिनों फिल्म की शूटिंग माल्टा चल रही हैं. प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री और डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने फिल्म के बिहाइड-द-सीन्स जारी किए हैं.

बता दें, फिल्म में सलमान खान की जोड़ी कैटरीना कैफ हमेशा से हिट रही हैं. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में तब्बू, दिशा पटानी, नोरा फतेही, सुनील ग्रोवर भी अहम किरदार में दिखेंगे.

ये भी पढ़ें:-विशाल भारद्वाज की ‘पटाखा’ का स्वतंत्रता दिवस पर ट्रेलर रिलीज

‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा हैं’ में एक साथ नज़र आ चुकी सुपरहिट जोड़ी सलमान- कैटरीना कैफ इस में फिर से एक साथ दिखने वाली है।

फिल्म भारत में सलमान के साथ दिशा पटानी और कैटरीना कैफ मुख्य किरदारों में नजर आयेंगे। जबकि जैकी श्रॉफ, तब्बू, नोरा फतेही, सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिकाओं में हैं।

इसमें कैनेडियन एक्ट्रेस और डांसर अभिनेत्री नोरा फतेही लैटिनो किरदार निभाते दिखाई देंगी।

LIVE TV