विशाल भारद्वाज की ‘पटाखा’ का स्वतंत्रता दिवस पर ट्रेलर रिलीज

मुंबई. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक और संगीतकार विशाल भारद्वाज ने 15 अगस्त के अवसर पर फिल्म पटाखा का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया, चरण सिंह पथिक की लघुकथा ‘दो बहनें’ पर आधारित है।

विशाल इस बार कॉमेडी पर हाथ आजमा रहे हैं. फिल्म का टाइटल है ‘पटाखा’ ये फिल्म अगले महीने 28 सितंबर को रिलीज करने की योजना है.

छोटे पर्दें से मशहूर हुई पहली गुत्थी और मशहूर गुलाटी जैसे किरदारों जाने जाने वाले सुनील ग्रोवर का बिल्कुल अलग अंदाज देखेंगे. फिल्म में अहम किरदार सुनील ग्रोवर का भी है जो समय-समय पर हर किरदार के साथ नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें:-Nag Panchami 2018: जानें महत्व और पूजा के विधि-विधान

ट्रेलर के आखिर में सुनील ग्रोवर बोलते हैं कि, अटल बिहारी बाजपेयी जी ने परवेज मुशरफ जी से 100 टके की बात कही थी आगरा में, हम अपने दुश्मन तो चुन सकते हैं पर पड़ोसी नहीं, रिश्ते तो चुन सकते हैं पर रिश्तेदार नहीं।

राजस्थान के एक छोटे से गांव की दो सगी बहनों- बड़की और छुटकी की कहानी है. जो हमेशा ही एक दूसरे से लड़ती रहती हैं. बीड़ी पीती हैं और हम उम्र लड़कों को फ्लर्ट भी करती हैं. शादी के बाद दोनों को यह अहसास होता है कि वे एक-दूसरे के साथ नहीं रह सकती लेकिन एक-दूसरे के बिना भी नहीं रह सकती हैं.

PATAKHA

दोनों की लड़ाई भारत-पाकिस्तान की तरह हैं. अभिनेता विजय राज ने लड़कियों के पिता की भूमिका निभाई है.

LIVE TV