पूजा डडवाल को मिली राहत, हर संभव मदद करेंगे सलमान खान

मुंबई: फिल्म ‘वीरगति’ की एक्ट्रेस पूजा डडवाल मुंबई स्थित शिवड़ी के टीबी अस्पताल में टीबी का इलाज करवा रही हैं. बीते दिनों भोजपुरी सुपरस्टार रविकिशन ने पूजा की मदद की थी. रवि ने पूजा को पैसे के साथ फल का टोकरी भी दी थी. अब सलमान ने भी पूजा की तरफ मदद के हाथ बढ़ाए हैं.

पूजा डडवाल

सलमान की संस्था बीइंग ह्यूमन ने पूजा की मदद के लिए 50,000 रूपए की तुरंत मदद पहुंचाने की भी बात कही है.

पूजा ने सलमान से मदद की गुहार लगाई थी, जिस पर अब सलमान ने आगे आकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है और कहा है कि उनका एनजीओ बीइंग ह्यूमन पूजा की मदद करेगा.

यह भी पढ़ेंः सलमान की भाभी का आज है जन्मदिन, खिचड़ी से कर रहीं वापसी

सलमान ने कहा, “मुझे पता है, ये काफी दुखद है. वो न केवल मेरी बल्कि अतुल अग्निहोत्री की भी को-एक्ट्रेस हैं. मुझे इस बारे में पता चला है और हम उनकी जितनी हो सके उतनी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. हमारी टीम ने इस पर काम शुरू कर दिया है. मुझे नहीं पता था कि वो किस दौर से गुजर रही हैं. मुझे लगता है कि वो सही हो जाएंगी.”

सलमान इन दिनों अपकमिंग फिल्म रेस 3 की तैयारी में जुटे हुए है. इस फिल्म के कई पोस्टर्स रिलीज हो चुके हैं. यह फिल्म 15 जून को रिलीज होगी.

 

LIVE TV