फिर मुसीबत में फंसे सलमान खान, बर्थडे गिफ्ट में मिला ट्रेन की जनरल बोगी का टिकट

सलमान खानमुंबई : सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है अच्छी कमाई कर रही है. साथ ही सलमान के जन्मदिन पर टाइगर जिंदा है की सक्सेस से बड़ा गिफ्ट कोई हो ही नहीं सकता है. सलमान की लाइफ में सब अच्छा चल रहा है लेकिन सलमान के सिर पर फिर से मुसीबत के बादल मंडराने लगे हैं.

दरअसल, सलमान खान और शिल्पा शेट्टी पर वाल्मीकि समाज के खिलाफ कमेंट करने का आरोप लगा है, जिसकी वजह से उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है.

विवादित बयान की वजह से सलमान और शिल्पा के खिलाफ बृहस्पतिवार को खिड़की गांव के वाल्मीकि समाज के लोगों ने मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें : गूगल ने डूडल बनाकर दी मशहूर राइटर कुप्पाली को श्रद्धांजलि, आज है जन्मदिन

इनका आरोप है कि एक टीवी इंटरव्यू के दौरान दोनों ने वाल्मीकि समाज के खिलाफ अपशब्द कहा है. उन्होंने दोनों को न्योता दिया है कि वे एक दिन वाल्मीकि परिवार के साथ बिताएं ताकि उन्हें पता चल सके कि उनका मजाक उड़ाना कितना गंभीर अपराध है.

इस गांव के लोग भाजपा किसान मोर्चा के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज चौहान के नेतृत्व में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे. सूरज चौहान ने कहा कि वह सलमान को उनके जन्मदिन पर ट्रेन की जनरल बोगी का टिकट गिफ्ट करते हैं. वे वाल्मीकि समाज के युवा की तरह गंदगी साफ करके देखें, फिर वे अपशब्द कहना भूल जाएंगे.

फिलहाल अभी तक शिल्पा और सलमान ने इस बारे में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है. इन दिनों सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं.

 

LIVE TV