Salman Khan Birthday : इस तरह बनाया सलमान खान ने पनवेल स्थित फार्महाउस में मनाया जन्मदिन, सेलिब्रेशन की तस्वीरें हुई वायरल
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान का आज 55 वां जन्मदिन मना रहे हैं | एक्टर इस बार अपने बर्थडे के मौके पर अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में मौजूद थे, जहां उन्होंने आधी रात को केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया|
सलमान खान ने अपने बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर नोटिस लगवाकर पहले ही अपने फैंस को जानकारी दे दी थी कि वह इस बार बर्थडे के मौके पर अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट में नहीं होंगे. इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस से इस बात की भी अपील की कि उनके घर के बाहर किसी तरह की भीड़ एकत्रित ना हो |
जैसा भी आप जानते है कि सलमान खान की लव लाइफ हमेशा से चर्चा में रही है। उनकी लाइफ में कई लड़कियां आई और गईं लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी पहली गर्लफ्रेंड कौन थी? जसीम खान की लिखी सलमान की बायोग्राफी ‘बीइंग सलमान’ में उनकी उस पहली गर्लफ्रेंड और उससे जुड़े पूरे वाकये का जिक्र किया है, जिसकी कभी बात नहीं होती। वो कौन थी, कैसे दोनों मिले, कैसे अलग हुए और कौन था जिसकी वजह से ये रिश्ता बनकर भी टूट गया। जसीम की बुक के उन्हीं पन्नों से हम आपके लिए लाए हैं यह लव स्टोरी।
सलमान खान इंडस्ट्री में हिट फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि सलमान की लाइफ में एक दौर ऐसा भी था, जब उनकी हर फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हो रही थीं। मगर, सलमान हर बार गिर उठे और पहले से अधिक ताक़त के साथ बुलंदी की ओर बढ़े।