सहारनपुर में बिजली की चपेट में आने से कांवड़ियों की मौत, इतने घायल

सहारनपुर में बिजली की चपेट में आने से चार कांवड़ियों की मौतों हो गई। घटना नानौता क्षेत्र में उस समय घटी जब बागपत के काठा गांव से शिव भक्त गंगा जल लाने के लिए हरिद्वार जा रहे थे।

घटना पर पुलिस ने बताया कि मंगलवार को इस जिले में चार कांवरिए (कांवड़ यात्रा पर निकले तीर्थयात्री) उस समय घायल हो गए, जब उनके ट्रक पर लगे झंडे की लोहे की छड़ बिजली के तार के संपर्क में आ गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर जय ने बताया कि यह घटना नानौता क्षेत्र में उस समय हुई जब बागपत के काठा गांव से भगवान शिव के भक्त गंगा जल लाने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही लोहे की छड़ बिजली के केबल से छू गई, ट्रक में करंट प्रवाहित हो गया, जिससे चार कांवडि़ए बुरी तरह से झुलस गए।

घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बात दें की कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी है। कई ज़िलों में यात्रा के चलते स्कूल बंद कर दिए गए हैं और परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

LIVE TV