सचिन को रास नहीं आया स्मिथ का रोना, ट्विटर पर कह डाली दिल की बात

नई दिल्ली: स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और केमरन बैनक्रॉफ्ट पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगने के बाद टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बड़ी बात कही है. सचिन ने ट्वीट कर कहा है कि स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और केमरन बैनक्रॉफ्ट को समय देना चाहिए.

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने किया सपोर्ट!

तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘उन्हें अपने किए पर पछतावा है और उन्हें अपने कृत्य के नतीजों के साथ रहना होगा. उनके परिवार के बारे में सोचें क्योंकि खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार को भी यह झेलना होगा. अब समय आ गया है कि हम पीछे हटें और उन्हें थोड़ा समय दें.’

यह भी पढ़ें : प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूटकर रोए स्मिथ, कहा- इस गलती का अफसोस जिंदगी भर रहेगा

स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को सिडनी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसमें उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में बॉल टेंपरिंग की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि वो पूरी जिंदगी इस घटना को नहीं भूल पाएंगे. उन्होंने फूट-फूट कर रोते हुए यह बात कही थी.

इस दौरान खचाखच भरे स्टेडियम में स्टीव ने खुद को संभालते हुए अपनी चिंताओं का खुलासा किया था.

यह भी पढ़ें : बॉल टैम्परिंग: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के सीईओ ने मांगी माफी, वार्नर, स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट की छुट्टी

इससे पहले टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने स्टीव स्मिथ को इस तरह रोता देख उनसे सहानुभूति जताई. रोहित ने ट्वीट कर लिखा कि ‘स्टीव स्मिथ को जोहानिसबर्ग एयरपोर्ट पर जिस तरह से ट्रीट किया गया वह बिलकुल भी अच्छा नहीं था और सिडनी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिस तरह से स्मिथ भावुक हुए वह मेरे दिमाग में घूम रहा है. खेल की भावना अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसमें कोई इनकार नहीं करता.’

LIVE TV