सबरीमाला मंदिर पर मचा बवाल, बोर्ड ने महिलाओं को लेकर दिया विवादित बयान
तिरुवनन्तपुरम। महिलाओं के प्रवेश को लेकर केरल का सबरीमाला मंदिर एक बार फिर से विवादों में छाया हुआ है। दरअसल मंदिर के बोर्ड ने फिर से विवादित बयान दिया है।
सबरीमाला मंदिर का प्रबंधन देखने वाली संस्था त्रावणकोर देवासम बोर्ड (टीडीबी) के चेयरमैन गोपालकृष्णा का कहना है कि वे महिलाओं की एंट्री पर राजी होकर मंजिर को थाईलैंड में बदला नहीं चाहते है।
प्रणब मुखर्जी की किताब से खुले राज, मनमोहन ने माना- मुझसे ज्यादा काबिल थे ‘दा’ लेकिन…
आगे कहा कि भले ही सुप्रीम कोर्ट महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने का आदेश दे दे, लेकिन मंदिर के रिवाजों को ना मानने वाली और खुद्दार महिलाएं को मंदिर में आने की इजाज़त नहीं मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर मंदिर परिसर में कई चिंताजनक मुद्दे उठने लगेंगे, जिसमें से सबसे बड़ा मुद्दा महिलाओं की सुरक्षा का होगा।
पुलिस के सामने भिड़ी हनीप्रीत और विपश्यना, पूछताछ में नहीं खोला राज
वहीं इस बयान से गुस्साए सीपीआई(एम) ने विरोध करते हुए कहा कि गोपालकृष्णन ऐसे विवादित बयान कैसे दे सकते हैं? चेयरमैन की ओर से कही गई बात महिलाओं की बेईज्जती के बराबर है। उन्हें अपने बयान को वापस लेना चाहिए और माफी भी मांगनी चाहिए।
दरअसल, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई हुई और कोर्ट ने केस संवैधानिक पीठ को सौंप दिया है। आपको बता दें कि सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 वर्ष तक की महिलाओं का जाना निषेध है, जिसका मुद्दा पहले से ही सुप्रीम कोर्ट के चल रहा है।