रूस ने दिया आईएसआईएस को मुहतोड़ जवाब, गिराया ‘फादर ऑफ ऑल बॉम्ब’

इस्लामिक स्टेटसीरिया। दुनिया भर के देशों के लिए सिरदर्द बने खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के सीरिया में मौजूद ठिकानों पर रुसी सेना ने शक्तिशाली गैर-परमाणु बम से हमला किया है। साथ ही दावा किया है कि इस हमले में आतंकी संगठन के शीर्ष कमांडर्स को मार गिराया गया है।

यह भी पढ़ें:- 9/11 : जमींदोज हो गया था वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, 16 बरस बाद जानिए हमले से जुड़ी बड़ी बातें

रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस की सेना ने सीरिया के पूर्वी शहर देर अल-ज़ोर के बाहर अत्यंत ताकतवर बम ‘फादर ऑफ ऑल बॉम्ब’ से हमला किया गया था। जिसमें आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के चार नेताओं को मार गिराया।

वहीँ रुसी मीडिया ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से दावा कर रही है कि इस हवाई हमले में आतंकवादी नेता अबू मुहम्मद अल-शिमाली और गुलमुरोद खलीमोव 40 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए।

रुसी मीडिया के मुताबिक अल-शिमाली सीरिया में विदेशी लड़ाकों को संगठन से जोड़ने का काम करता था। साथ ही उनका नेतृत्व करता था। देर अल-ज़ोर में सीरिया के सरकारी बलों और इस्लामिक स्टेट के बीच भारी संघर्ष चल रहा है। आतंकवादियों ने इस शहर पर वर्षों से कब्जा जमा रखा है।

रुसी विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव का कहना है कि आईएसआईएस सीरियाई सरजमीं पर लगातार आतंक फैला रहे है। इससे पहले के यह दूसरे देशों के लिए भी खतरा बन जाए, इसके लिए अब बेहद जरुरी हो गया है कि आतंकवादियों का खात्मा होना चाहिए।

विदेश मंत्री लावरोव ने बताया है कि रूस, फ्रांस की आईएसआईएस को लेकर चिंता से सहमत हैं कि आंतकवादी सीरिया के बाद यूरोप और एशिया के देशों में अपने पैर पसार सकता है। सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत, स्टाफान डी मिस्तूरा, जिनेवा में सीरियाई सरकार के प्रतिनिधियों और ‘मॉडरेट’ विपक्ष के बीच एक नए दौर की वार्ता को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में थे।

यह भी पढ़ें:-कराची में 53 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, छापेमारी के दौरान हुई शिनाख्‍त  

रूसी विदेश मंत्री ने कहा है कि दोनों देश सीरिया के संघर्ष को ख़त्म करने के लिए जरुरी कदम उठाते ने ले लिए बिल्कुल तैयार हैं लेकिन इसके लिए सीरिया में राजनितिक बदलाव के लिए सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद का तख्तापलट की शर्त नहीं मानी जाएगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV