रूसी सेना को 2019 में मिलेंगे एसयू-57 लड़ाकू विमान

रूसी सेनामॉस्को। रूस की वायुसेना को पांचवी पीढ़ी के एसयू-57 लड़ाकू विमान की पहले खेप 2019 में मिल सकती है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रूस के रक्षा मंत्रालय की योजना 2018 में रूस के यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन के साथ खरीद समझौता करने की है और अब वे इस समझौते पर काम कर रहे हैं।

एसयू-57 लड़ाकू विमानों को पहले टी-50 के नाम से जाना जाता था। इन्हें यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन के तहत सुखोई कंपनी द्वारा तैयार किया जाता है। यह सिंगल सीट ट्विन इंजन जेट सुपरक्रूज और स्टील्थ प्रौद्योगिकी से लैस है।

अमेरिकी डॉलर तेजी के साथ बंद, स्विस फ्रैंक से बढ़कर 0.9634 स्विस फ्रैंक तक पहुंचा

रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ जांच शुरू, CBI ने दर्ज किए 18 केस

LIVE TV