Lok Sabha Election: बढ़ रहीं कांग्रेस की मुश्किलें, पंजाब में दो ने छोड़ी पार्टी, ओडिशा में उम्मीदवार ने किया लड़ने से इंकार

पंजाब में 2019 के लोकसभा चुनाव में आठ सीटों के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस इस बार कई चुनौतियोंसे जूझ रही हैं। 13 लोकसभा सीटों में से छह पर टिकट न मिलने से दावेदारों में भारी नाराजगी पाई जा रही है और इससे अंदरूनी गुटबाजी भी बढ़ी है। दो सीटों पर नाराज नेताओं ने पार्टी को ही अलविदा कह दिया है, जबकि पंजाब विधानसभा में कांग्रेस के उपनेता रहे डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने पार्टी को अलविदा कहकर आप जॉइन कर ली है।

पंजाब कांग्रेस में बढ़ते अंदरूनी अंतर्कलह से पार्टी हाईकमान भी काफी चिंतित है। शायद यही वजह यही वजह है कि राहुल गांधी खुद फोन करके नाराज नेताओं को मनाने की कोशिश में लगे हैं। वहीँ दूसरी तरफ ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार सुचरिता मोहंती ने पार्टी से अपर्याप्त फंड न होने का हवाला देते हुए अपना टिकट वापस कर दिया है। मोहंती ने कहा कि सार्वजनिक दान अभियान और न्यूनतम खर्च जैसे प्रयासों के बावजूद, वह आर्थिक रूप से संघर्ष करती रहीं और एक प्रभावशाली अभियान को कायम नहीं रख सकीं।

उन्होंने कहा “मुझे पार्टी से फंड नहीं मिला। विधानसभा क्षेत्रों में कमजोर उम्मीदवारों को टिकट दिए गए। बीजेपी और बीजेडी पैसे के पहाड़ पर बैठे हैं। यह मुश्किल था। मैं इस तरह प्रतिस्पर्धा नहीं करना चाहती।”

LIVE TV