अमेरिकी डॉलर तेजी के साथ बंद, स्विस फ्रैंक से बढ़कर 0.9634 स्विस फ्रैंक तक पहुंचा

डॉलरन्यूयॉर्क। मजबूत आर्थिक आंकड़ों की वजह से बुधवार को अमेरिकी डॉलर में तेजी रही। समाचार एजेंसी के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में यूरो में गिरावट रही। यह पिछले सत्र के मुकाबले 1.1993 डॉलर से घटकर 1.1887 डॉलर दर्ज हुआ।

आस्ट्रेलियाई डॉलर में 0.7963 डॉलर के मुकाबले 0.7897 डॉलर की गिरावट रही। अमेरिकी डॉलर 0.9534 स्विस फ्रैंक से बढ़कर 0.9634 स्विस फ्रैंक तक पहुंच गया। एडीपी राष्ट्रीय रोजगार की बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में निजी क्षेत्र में अगस्त महीने में 237,000 रोजगार बढ़े हैं।

यूट्यूब ने पहली बार अपना लोगो बदला

 

LIVE TV