डॉलर के मुकाबले रुपये की हालत हुई पतली, 70 से नीचे के स्तर पर पहुंचा

मुंबई। डॉलर के मुकाबले रुपये में शुक्रवार को ओवरसीज बाजारों में कमजोरी बनी हुई है। विश्लेषकों के मुताबिक, यह रुझान अगले सप्ताह तक घरेलू करंसी बाजार में बना रह सकता है।

डॉलर के मुकाबले रुपये

रुपये की कमजोरी में भूराजनीतिक कारणों के अलावा अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम विदेशी पूंजी बहिर्भाव है।

दोपहर 12.45 बजे अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 70.10 के स्तर के आसपास रहा।

पारसी नववर्ष की वजह से शुक्रवार को घरेलू स्पॉट करेंसी बाजार बंद है। गुरुवार को रुपया स्पॉट बाजार में 70.39 डॉलर के रिकॉर्ड निम्न स्तर पर रहा।

यह भी पढ़ेंः रूपया पहचान रहा अपनी असल कीमत, नीति आयोग ने पेश किया ये तथ्य

भारतीय रुपये में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में हल्की बढ़त दिखाई दी लेकिन यह अभी भी 70 के स्तर से नीचे बना हुआ है। यह बीते सत्र में रिकॉर्ड निचले स्तरों पर बंद हुआ था।

व्यापार घाटे की वजह से भारतीय रुपये में गिरावट देखने को मिली है।

सुबह लगभग 9.45 बजे डॉलर के मुकाबले रुपया 70.08 के स्तर पर रहा।

LIVE TV