RSS नेता के बिगड़े बोल, कहा ‘बीफ खाने से बढ़ रही मॉब लिचिंग की घटनायें’

नई दिल्ली। समाज में दिनोंदिन बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रोज रोज किसी न किसी मुद्दे पर भीड़ का आक्रामक हो जाना और किसी की भी जान ले लेना आज जैसे आम हो गया है। बिना कानून की परवाह किए भीड़ किसी को भी कहीं भी सजा दे देती है। अब या तो ये मान लिया जाए कि भीड़ का न्याय ही सबकुछ है और कानून और प्रसाशन इसे रोकने में कमजोर साबित हो रहें हैं।

इंद्रेश कुमार

उस पर समाज के जिम्मेदार लोगों के बयान तो जैसे जले पर नामक छिड़कने का काम कर रहे हैं। देखा जाए तो आजकल बिना मामले की गंभीरता को समझे कोई भी कुछ भी बोल दे रहा है। उन्हें इस बात से जरा भी गुरेज नहीं है कि उनकी इस स्वार्थपरता का क्या परिणाम होगा।

यह भी पढ़ेंः UGC के स्थान पर नया आयोग स्वायत्त होगा : जावड़ेकर

हाल ही में ऐसा ही एक विवादित बयान आरएसएस के नेता इन्द्रेश कुमार ने दिया। वे झारखण्ड में हिन्दू जागरण मंच की ईकाई का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा की “लोगों के बीफ खाने से ही उनके दिमाग में ऐसी क्रूर मानसिकता आती है, बीफ खाना बंद करने से ही मॉब लिंचिंगरुकेगी’। ऐसा शायद उन्होंने ने संस्कार और धार्मिकता को ध्यान में रखकर बोला है।

वे बोले की हम मॉब लिंचिंगका पूर्णरूप से विरोध करते हैं लेकिन उसके कारणों को भी नकारा नहीं जा सकता यदि गौ मांस के उपयोग पर पूर्णतः रोक लग पाए और लोग उसे खाना बंद कर दें तो निश्चित ही उनकी मानसिकता में सुधार आ सकता है, और ऐसी घटनाओं पर पूर्णतः लगाम लगाई जा सकती है।

यह भी पढ़ेंःकचरा बीनने से होगी अच्छी कमाई, IIT दिल्ली ने शुरू की पहल

उन्होंने ये भी याद दिलाया कि किसी भी धर्म में गाय की हत्या करने को गलत बताया गया है फिर चाहे वो इस्लाम हो या इसाई धर्म, दोनों में कहीं भी गौ हत्या को जायज नहीं ठहराया गया है।

बता दें कि चलें हाल ही में राजस्थान के अलवर में एक मुस्लिम युवक को भीड़ ने गौ तस्कर मानकर उसे पीट -पीट कर मार डाला। अब सवाल ये उठता है कि या तो भीड़ अब कानून से ऊपर हो गयी है या फिर कुछ समाजविरोधी लोगों ने अशांति फैलाने के लिए इसे अपना हथियार बना लिया है।

LIVE TV