RSMSSB VDO Recruitment 2021: ग्राम विकास अधिकारी बनने का शानदार मौका, यहां से करें आवेदन

-मोहम्मद रोमान

कोरोना काल में देश के कई अलग-अलग राज्यों में रहने वाले नौजवान युवा सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं। ऐसे में राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की ओर से एक अहम खबर सामने आई है। राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने ग्राम विकास अधिकारी (Rajasthan VDO Recruitment 2021) के 3896 पदों पर वैकेंसी निकाली है। ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 3896 पदों पर भर्ती होनी है। राजस्थान में विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन का प्रोसेस 9 अक्टूबर 2021 तक चलेगा। इसके साथ फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 9 अक्टूबर ही रखी गई है। वहीं दूसरी ओर अभी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख घोषित नहीं हुई है।

इसमें नॉन टीएसपी पदों के लिए 3222 सीटें तय हुई हैं। वहीं, टीएसपी में 674 सीटों पर भर्तियां होंगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन तक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा ओ लेवल सर्टिफिकेट या सीओपीए सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से अधिक और 40 साल से कम होनी चाहिए।

उम्मीदवार अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट दी जाएगी। वहीं उम्र की गणना 1 जनवरी 2022 के अनुसार की जाएगी। जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 450 रुपए एप्लीकेशन फीस तय की गई हैं। वहीं, ओबीसी एनसीएल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 350 रुपए एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। जबकि SC/ST उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए एप्लीकेशन फीस है।

LIVE TV