
फिल्ममेकर एसएस राजामौली की मेगा बजट फिल्म आरआरआर (RRR) की रिलीज टाल दी है। सिनेमाघरों के बंद होने और कोरोना के प्रकोप को देखते हुए मेकर्स ने ये फैसला लिया है। ये फिल्म 7 जनवरी को रिलीज होनी थी। हालांकि, अभी आरआरआर की नई रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है। ये फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम के अलावा हिंदी भाषा में भी रिलीज होनी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के कारण कई शहरों में सिनेमाघर बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में मेकर्स ने तय किया है कि फिल्म RRR को फिलहाल के लिए टाल देना चाहिए। वहीं, कोरोना के कारण फिल्म 83 की कलेक्शन और बिजनेस पर भी काफी असर पड़ा जिसको देखते हुए भी आऱआरआर मेकर्स ने यह फैसला लिया है।
बता दें कि एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ दक्षिण के अलावा उत्तर भारतीयों के लिए भी बहुत खास है। क्योंकि, इसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा हिंदी फिल्मों के अभिनेता अजय देवगन और आलिया भट्ट भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी देश में आजादी से पहले वर्ष 1920 के आसपास की है। यह पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म डीवीवी एंटरटेनमेंट्स के डी वी वी दानय्या द्वारा निर्मित है।