Royal Enfield को टक्कर देने वाली हार्ले डेविडसन की यह नयी बाइक होगी भारत में लॉन्च

जल्द ही भारत में हार्ले डेविडसन की नयी बाइक दौड़ती दिखेगी। Royal Enfield को टक्कर दे सकती है यह नयी मोटरसाइकिल

हार्ले डेविडसन जल्द ही भारत में अपनी नई रोडस्टर मोटरसाइकिल को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इस एंट्री-लेवल बाइक की कुछ तस्वीरें इंटनेट पर खूब देखी जा रही हैं। एक रिपोर्ट के हवाले से यह खबर है कि हार्ले-डेविडसन बेनेली की मूल कंपनी कियानजियांग के साथ साझेदारी में एक नई 400cc मोटरसाइकिल पर काम कर रही है। इसे खासतौर पर एशियाई बाजारों के लिए उतारा जा रहा है।

आपको बता दें कि इस नई बाइक में 296cc, V- ट्विन इंजन मिलने की संभावना है जो 30bhp की पॉवर देने में सक्षम होगा। उम्मीद की जा रही है कि इसका कर्ब वेट लगभग 160 किलोग्राम का होगा। पिछले साल कंपनी ने 338R स्ट्रीट ट्रैकर कॉन्सेप्ट पेश किया था, हालांकि यह बाइक डिजाइन में थोड़ी अलग थी।

इसकी सुंदरता की बात करें तो इसके हेडलैम्प के ऊपर एक छोटी विंडस्क्रीन भी दी गई है। माना जा रहा है कि SRV300 एक सिंगल-सीटर मोटरसाइकिल होगी जिसमें स्कूप्ड सीट होगी जो अच्छी तरह से अपहोल्ड है। मोटरसाइकिल की सीट की ऊंचाई भी बहुत अधिक नहीं है, इसलिए मोटरसाइकिल की सवारी करने के लिए कम ऊंचाई वाले लोगों के लिए यह काफी आरामदायक होगी। फिलहाल जो तस्वीरें इंटरनेट पर देखी जा रहा है उन्हें देखकर प्रसिद्व Iron 883 की याद आती है। इसमें वाटर-कूल्ड, ओवरहेड-कैम वी-ट्विन इंजन, अपसाइड-डाउन फोर्क, बड़े फ्यूल टैंक और राउंड शेप हेडलाइट्स दिए गए हैं।

कुल मिलाकर नई मोटरसाइकिल देखने में काफी आकर्षक होगी। जो हार्ले-डेविडसन के डिजाइन को प्रदर्शित करती है। इसने सस्पेंशन सेटअप, ब्रेक, मेन फ्रेम, सब-फ्रेम और यहां तक ​​कि पहियों को Benelli 302S के साथ साझा किया है। जो भारत में भी लॉन्च की जा सकती है। बताते चलें कि हाल ही में कंपनी ने हीरो मोटरकॉर्प के साथ करार किया है।

LIVE TV