इसी के साथ सचिन के इस खास क्लब में शामिल हुए ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत दौरे पर है। तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला बीते कल अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने मेहमान टीम के खिलाफ 132 गेंद शेष रहते छह विकेट से एकतरफा जीत हासिल की।

मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा शानदार लय में नजर आए। उन्होंने टीम के लिए 51 गेंद में 60 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली. शर्मा के बल्ले से इस दौरान 10 चौके और एक बेहतरीन छक्का भी जड़ा। गौरतलब है कि ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। दरअसल वह अपने पिछले पांच पारियों में चार अर्धशतक जड़ चूके हैं। रोहित ने बीते कल 50 रन बनाते ही एक खास उपलब्धी भी हासिल की। वह खेल जगत में ‘क्रिकेट के भगवान’ के रूप में मशहुर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक 50 प्लस का स्कोर करने वाले सयुंक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

दरअसल सचिन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं शर्मा भी बीते कल 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 अर्धशतक लगाने में कामयाब हो गए हैं। बता दें देश के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक 50 प्लस का स्कोर करने का रिकॉर्ड मौजूदा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम दर्ज है। किंग कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 अर्धशतक लगाए हैं।

LIVE TV