ग्राइंडर एप के जरिए लोगों को फंसा कर लूट की वारदात को दिया अंजाम, इतने गिरफ्तार
जनपद मैनपुरी की थाना पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है। जो गैंग ग्राइंडर ऐप के जरिए लोगों को फंसा कर उन्हें अपने चुने गए स्थान पर बुलाकर उनके वीडियो बनाकर उन वीडियो को अश्लील बनाकर ब्लैकमेलिंग कर ठगी क़ी वारदात को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अभी दो सदस्य और फरार हैं। जिनकी तलाश पुलिस सर गर्मी के साथ कर रही है। फिलहाल तीनों शातिरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
मामला करहल थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर इस गैंग का खुलासा करते हुए बताया। करहल थाना क्षेत्र के निवासी मनीष ने पुलिस को सूचना दी थी उनके साथ लूट की वारदात हुई है उनसे 70 हजार रुपये लूट लिए गए हैं साथ ही एक अंगूठी और एक मोबाइल भी छीन लिया गया है।
ग्राइंडर ऐप से लोगों को थे फंसाते
घटना को लेकर करहल पुलिस ने जब मामले की इन्वेस्टीगेशन की तो इसमें तीन नाम निकलकर सामने आए जिसमें एक जगमोहन उर्फ़ छोटे, कृष्ण पुत्र महावीर, मोहित पुत्र राजू है निवासी सिरसागंज फिरोजाबाद। इनके कब्जे से एक मोबाइल 35 हजार रुपये और लूटी गई अंगूठी बरामद हुई है। इनसे हुई पूछताछ में पता चला कि यह लोग एक ग्राइंडर एप चलते थे जिसमें लोगों को यह फंसाते थे जिसमें उन्होंने मनीष को फसाया था और उन्होंने उसको अपने बताए गए स्थान पर बुलाया था।
लोगों का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की देते थे धमकी
जहां पर इन्होंने उसका वीडियो बना और उसे वीडियो को अश्लील वीडियो बनाकर उसे फैलाने का भय दिखाकर उस अंगूठी और रुपए ले लिए उसके बाद उसे एक जन सेवा केंद्र पर साथ ले जाकर उसके एटीएम से पैसे भी निकलवाए। यह एक ऐसा गैंग है जो ग्रेंडर एप के माध्यम से लोगों को फंसा कर उन्हें अपने स्थान पर बुलाता है और उनके साथ ठगी और लूट की वारदात को अंजाम देता है। इस गैंग में कुल पांच लोग शामिल हैं जिसमें से पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है।
इनके फरार साथियों की पुलिस कर रही तलाश
दो और उनके सदस्य फरार हैं जिनकी तलाश पुलिस सर गर्मी के साथ कर रही है। जल्द ही उनको भी गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। इनकी अपराधिक हिस्ट्री भी चेक की गई है पता चला यह अंतर्जनपदीय गैंग है इन्होंने मथुरा में भी ऐसी घटना को कारित कर यह लोग जेल में रहकर आए हैं उसके बाद भी इन लोगों ने यहां भी घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।