रोडवेज के संविदा चालकों को मिला नए साल का तोहफा, इतने प्रतिशत बढ़ा वेतन

रोडवेज के संविदा चालकों व परिचालकों के लिए खुशखबरी है। उनका वेतन दस फीसदी बढ़ा दिया गया है। इससे उनकी मासिक आय में पांच हजार तक की वृद्धि हो जाएगी। प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश मिश्र ने बताया कि नवंबर 2021 में वेतन वृद्धि हुई थी। वर्तमान में संविदा कर्मियों को 1.59 रुपये प्रति किमी. की दर से वेतन मिल रहा है। इसे अब बढ़ाकर 1.75 रुपये प्रति किमी. कर दिया गया है। वेतन वृद्धि पहली जनवरी से लागू होगी। इससे प्रदेशभर के 25 हजार संविदा चालक-परिचालक लाभान्वित होंगे।

रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश मिश्र ने बताया कि नवंबर 2021 में वेतन वृद्धि हुई थी। वर्तमान में संविदा कर्मियों को 1.59 रुपये प्रति किमी. की दर से वेतन मिल रहा है। इसे अब बढ़ाकर 1.75 रुपये प्रति किमी. कर दिया गया है। उधर, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष चंद्रशेखर व महामंत्री गिरीश चंद्र मिश्र ने एमडी से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं तथा कर्मचारियों से जुड़े दूसरे मुद्दे उठाए।

LIVE TV