पहाड़ी टूटने से हाईवे बंद, यात्रियों को झेलनी पड़ रही परेशानी

रिपोर्ट- प्रवीण सेमवाल

रूद्रप्रयाग। केदारनाथ हाईवे केदारनाथ यात्रा और केदारघाटी की जनता के लिये डोलिया देवी में नासूर बन गया है। डोलिया देवी में हाईवे पर पहाड़ी टूटने का सिलसिला लगातार जारी है। जिस कारण केदारनाथ जाने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ ही केदारघाटी की स्थानीय जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डोलिया देवी में केदारनाथ हाईवे पिछले एक घंटे से बंद चल रहा है। हाईवे पर उपरी चट्टान टूटकर आई है।

पहाड़ी गिरी

बारिश होते ही केदारनाथ हाईवे पर डोलिया देवी में चट्टान टूटने का सिलसिला पिछले एक महीने से जारी है। डोलिया देवी में भारी मात्रा में मलबा गिर रहा है। जिस कारण घंटों तक केदारनाथ यात्रा भी प्रभावित हो रही है। साथ ही केदारघाटी की जनता भी आवागमन नहीं कर पा रही है।

डोलिया देवी में नीचे की ओर से मंदाकिनी नदी का कटाव हो रहा है, जबकि हाईवे के उपरी छोर से चटटान टूट रही है। ऐसे में दिक्कतें बढ़ती ही जा रही हैं। यहां पर हाईवे खोलने के लिये दो-दो मशीने रखी गई हैं, लेकिन पहाड़ी लगातार टूट रही है। जिस कारण हाईवे समय पर नहीं खुल पा रहा है। हाईवे के डोलिया देवी में आये दिन बंद होने से केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े: युद्ध में जीत के लिए सेना प्रमुख ने सैनिकों को दी सलाह, इस बात पर दिया विशेष जोर

यात्रियों को घंटों तक धूप, प्यास और बारिश में हाईवे खुलने का इंतजार करना पड़ रहा है। केदारघाटी और केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ावों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी ठप पड़ रही है। डोलिया देवी में मात्र छोटे वाहन ही आवाजाही कर पा रहे हैं।

LIVE TV