हल्द्वानी में सड़क हादसे में सेना के हवलदार की मौत

हल्द्वानी। शहर में  सड़क हादसों की यदि बात करें तो कई लोगों ने अपनी जान इन सड़क हादसों में गंवाई है। ऐसा ही एक सड़क हादसे का मामला मथुरा से सामने आया है। यहां पुरन सिंह नाम का एक शक्स जो कि सेना में हवलदार था। एक सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। जो कि मथुरा में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक किराये के मकान में रहता था।

बैंकों में पूंजी डालने के सरकार के कदम से शेयर बाजार में उछाल

आपको बता दें कि पुरन सिंह पुत्र रमेश सिंह हल्द्वानी आर्मी कैंट में एविएशन डिपार्टमेंट में बतौर हवलदार मेजर टेक्नीशियन (एचएमटी) तैनात थे। जो यहां आवास विकास कॉलोनी में पत्नी और दो बच्चों के साथ किराये पर रह रहे थे। गुरुवार करीब रात 11:30 बजे वह अपनी बाइक से कैंट से वापस अपने घर लौट रहे थे। इस बीच नैनीताल हाईवे पर शीशमहल की ओर से आ रही अज्ञात कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पूरन को गंभीर चोटें आईं।

सूचना के मिलते ही सेना और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और तुरंत पुरन को कृष्णा अस्पताल इलाज के लिए ले गए, गंभीर हालत देख उन्हें एसटीएच रेफर कर दिया गया। एसटीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। एसआई गोस्वामी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी यानि उस कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसने पुरन को टक्कर मारी थी। बताया जा रहा है कि कार चालक शुभम पांगती निवासी गूलरभोज का रहने वाला है।

आर्मी कमांडिंग ऑफिसर एमएस भंडारी की ओर से उस कार चालक पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पूछताछ से यह जानकारी मिली कि आरोपी शुभम शीशमहल में अपनी बहन के घर से लौट रहा था। एसआई ने बताया कि शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजन जवान के शव को लेकर पैतृक गांव ले गए। उनके साथ आर्मी कैंट से भी जवानों की एक टीम गई है।

#BB11 ‘वीकेंड का वार’ में गौहर के टास्क से घरवाले हुए हैरान, देखें

LIVE TV