
हाल ही में सेवानिवृत्त हुए आईएएस अवनीश कुमार अवस्थी (Awanish Awasthi) को योगी सरकार में अहम जिम्मेदारी मिल गई है। अवनीश कुमार अवस्थी अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सलाहकार की भूमिका में नजर आएंगे। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आदेश जारी कर दिया गया है। दरअसल रिटायर हो जाने के बाद हाल ही में अवनीश कुमार अवस्थी ने मथुरा में धर्मार्थ कार्य विभाग की एक बैठक में भी हिस्सा लिया था।

अवनीश अवस्थी IAS हैं अवनीश अवस्थी
यूपी काडर के 1987 बैच के आइएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गए थे, वह मुख्यमंत्री योगी के भरोसेमंद अधिकारियों में माने जाते रहे हैं, इसलिए उनकी सेवानिवृत्ति के पहले से ही सेवा विस्तार मिलने की अटकलें शुरू हो गई थीं, प्रदेश सरकार की ओर से सेवा विस्तार का प्रस्ताव भी भेजा गया, जिसे केंद्र से स्वीकृति नहीं मिली।
उनके अनुभव और कार्यक्षमता को देखते हुए उन्हें अब मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है. 2017 में जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने तब अवनीश अवस्थी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे थे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य उन्हीं के सीईओ रहते हुए ।