PCS प्री के परिणाम घोषित, मुख्य परीक्षा के लिए मिले मात्र 55 दिन

PCSलखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को PCS प्रारम्भिक परीक्षा 2017 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार PCS की प्री परीक्षा में 14032 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए मात्र 55 दिन का मौक़ा दिया गया है क्योंकि मुख्य परीक्षा 17 मार्च से शुरू होने वाली है।

यह भी पढ़ें : ग्रेजुएट हैं तो ऑनलाइन सीखें याथिस समग्र चिकित्सा उपचार, होगी मोटी कमाई

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सफल अभ्यर्थियों की सूची अपनी ऑफिसियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अपलोड कर दिया है। अगर आपने भी इस बार PCS की परीक्षा दी है तो आप भी अपना परिणाम देखने के लिए uppsc.up.nic.in पर लॉग इन कर सकते हैं।

बता दें कि, डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी समेत विभिन्न श्रेणी के 677 पदों के लिए पीसीएस 2017 की प्रारंभिक परीक्षा 24 सितंबर 2017 को हुई थी। कुल 455297 परीक्षार्थियों में से 246654  परीक्षा में शामिल हुए थे।

आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि पीसीएस प्री 2017 का परिणाम आरक्षण व्यवस्था के बिंदु पर सर्वोच्च न्यायालय में चल रही एसएलपी लोक सेवा आयोग बनाम धनंजय सिंह एवं अन्य में पारित अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।

यह भी पढ़ें : IOCL में बंपर वैकेंसी, जानें योग्यता और आखिरी तारीख

मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम और इसके लिए सफल अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन/परीक्षा शुल्क जमा करने की प्रक्रिया के संबंध में अलग से सूचना जारी की जाएगी।

LIVE TV