डेंगू से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निकाला तोड़, सभी प्रतिष्ठानों और घरों में होगी जांच

अवनीश कुमार

मानसून में डेंगू के खतरे को देखते हुए यूपी के सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमओ को पत्र लिखकर सभी प्रतिष्ठान और घर-घर जाँच के आदेश दिए हैं।

डेंगू

यूपी में डेंगू की दस्तरक को देखते हुए स्वास्थ्य वि‍भाग की तरफ से सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दि‍या गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमओ को पत्र लिखकर सभी प्रतिष्ठान और घर-घर जाँच के आदेश दिए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने आदेश दिया है कि जिसके घर गन्दगी या लार्वा मिले उन्हें नोटिस दिया जाये। नोटिस देने से सभी प्रतिष्ठान सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे।

यह भी पढ़ें:- सपा नेता के भाई की निर्मम हत्या, राजनीति बनी मौत का कारण

डेंगू को लेकर स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा है कि डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। हर रविवार को एक विशेष अभियान चलाया जाता है, जिसमे डेंगू से बचाव के बारे में बताया जाता है। मानसून में डेंगू के खतरे को देखते हुए सभी अस्पतालों को अलर्ट जारी किया गया है।

डेंगू के लक्षण

– तेज सिर दर्द के साथ बुखार, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, आंख के पीछे दर्द।

– बुखार के साथ सिरदर्द, बदन दर्द, कमर दर्द और त्वचा पर चकत्ते आदि के लक्षण।

– गंभीर मामलों में नाक, मुंह और मसूढ़ों से खून भी आ सकता है।

बरतें ये सावधानियां

– बुखार उतारने के लिए पैरासिटामॉल का प्रयोग करें।

– डेंगू के इलाज के लिए कोई खास दवा नहीं होती है।

– किसी किस्म की दर्द निवारक दवा आदि का प्रयोग न करें।

– पपीते के पत्तों का रस नि‍काल कर मरीज़ को दिन में दो से तीन बार दें।

– घर और आसपास पानी न जमा होने दें।

देखें वीडियो:-

LIVE TV