Renault ने हटाया City K-ZE से पर्दा, ये है इसका सबसे खास फीचर

नई दिल्ली। Renault ने अपनी नई बजट इलेक्ट्रिक कार City K-ZE पर से पर्दा हट गया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह कार Renault Kwid का इलेक्ट्रिक वर्जन है। पिछले साल हुए पैरिस मोटर शो में City K-ZE का कॉन्सेप्ट पहली बार पेश किया गया था। बता दें, Renault K-ZE, Renault की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक व्हीकल है। इसका व्हीलबेस 2,423 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी बूट क्षमता 300 लीटर है।

फीचर्स

City K-ZE में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। वहीं, इसमें प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है।

डिजाइन

Kwid के मुकाबले City K-ZE के लुक्स में भारी अपडेट किया गया है। इसमें LED DRLs के साथ स्प्लिट हेडलाइट डिजाइन, रियर स्किड प्लेट और नई टेललाइट डिजाइन दी गई है। इसके फ्रंट और रियर को रीस्टाइल्ड किया गया है।

परफॉर्मेंस

सूर्य से 650 करोड़ गुना भारी है ब्लैक होल, इसका फैलाव चार हजार करोड़ वर्ग किलोमीटर है

NEDC टेस्ट साइकिल के बाद दावा किया जा रहा है कि इस हैचबैक में 250 किलोमीटर का रेंज मिलेगा। यानी एक बार चार्ज करने पर यह कार 250 किलोमीटर तक का फासला तय करेगी। इस कार में मल्टीपल चार्जिग मोड्स दिए गए हैं। कार में दिया फास्ट-चार्ज फंक्शन केवल 50 मिनट में कार को 0-80 फीसद तक चार्ज कर देगा। वहीं, फुल बैटरी चार्ज होने में कार को थोड़ा समय लगेगा। इस कार को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगेगा।

LIVE TV