धार्मिक उन्मादी गिरफ्तार, इंस्टा पर करता था आपत्तिजनक पोस्ट

दिलीप कुमार

सोशल मीडिया पर फेक आईडी से धार्मिक उन्माद फैलाने वाला पोस्ट आए दिन होता रहता है। फेक आईडी होने के वजह से उन्मादी तत्वों को पकड़ना आसान भी नहीं होता। जब इस तरह के पोस्ट ज्यादा वायरल हो जाती हैं, तब पुलिस की साईबर टीम ऐसे पोस्ट करने वाले तत्वों को पकड़ने का हर संभव प्रयास करती है। ज्यादातर मामलों में टीम को सफता मिल जाती है।

आपको बता दें कि यूपी के राजाधानी लखनऊ में धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने पकड़ ली है। पकड़ा गया आरोपी हिंदू युवा वाहिनी, बजरंगदल और बीजेपी को लेकर लगातार इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा था। फिरहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।

मिली ख़बरो के अनुसार लखनऊ चौक थाना इलाके में बहुत दिनों से सोशल मीडिया से संबंधित शिकायतें मिल रही थीं। जिस अकाउंट के खिलाफ शिकायतें की जा रही थीं, उस अकाउंट को तैयब अली चला रहा था।

पुलिसिया जांच से पता चला है कि अकाउंट यूजर चौक थाना क्षेत्र के सलमान गार्डेन टेंपल रोड का निवासी है और वह पिछले कुछ दिनों से बीजेपी, बजरंगदल और अन्य संगठनों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करता था। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी युवक के बारे में जानकारी इकठ्ठा की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

DCP West सोने वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी इंस्टा उपयोगकर्ता तैयब अली के खिलाफ दंगा भड़काने, धार्मिक उन्माद फैलाने और शांति भंग करने जैसी धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

LIVE TV