घाटे से जूझ रहा रिलायंस कम्यूनिकेशन बंद करेगा वायरलेस बिजनेस, डीटीएच सेवा पर भी लगा ग्रहण

रिलायंस कम्यूनिकेशंसनई दिल्ली। रिलायंस कम्यूनिकेशंस जल्द ही अपने वायरलेस बिजनेस को बंद कर सकता है। जी हां, कंपनी अपनी 2जी मोबाइल सर्विस बंद करने जा रही है, हालांकि कंपनी की 3जी और 4जी सर्विस चालू रहेगी। खबरों के मुताबिक कंपनी का लास्ट वर्किंग डे 30 नवंबर होगा। कंपनी के इस फैसले से रिलायंस की डीटीएच सेवा नवंबर से पूरी तरह से बंद हो जाएगी।

खबरों के मुताबिक, रिलायंस एग्जिक्युटिव डायरेक्टर गुरदीप सिंह का एक ऑडियो क्लिप सामने आया है जिसमें वो कर्मचारियों से बातचीत कर रहे हैं। इस ऑडियो क्लिप में गुरदीप कर्मचारियों से कह रहे है कि हम ऐसी स्थिति में खड़े हैं जहां हमें अपने वायरलेस बिजनस को बंद करना पड़ रहा है। हमने इसे चलाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन अब इसे 30 दिन से ज्यादा चलाना हमारे लिए संभव नहीं है।

अमेरिका ने चीन-पाकिस्तान को किया आगाह, कहा- भारत के समर्थन में कुछ भी करेगा

उन्होंने कहा कि वायरलेस सेवा बंद करने के बाद कंपनी आईएलडी वॉइस, कन्ज्यूमर वॉइस और 4G पोस्टपेड डोंगल सेवा को माइग्रेट कर सकती है, जबकि इनके अलावा कंपनी द्वारा चलाई जा रही सारी सेवाएं बंद हो जाएंगी। हमारी डीटीएच सेवा का लाइसेंस 21 नवंबर को समाप्त हो जाएगा। हम इस रिन्यू नहीं करवाएंगे ।

अब बलात्कार से जन्मे बच्चों के लिए जरूरी नहीं होगा बाप का नाम

कंपनी रिलायंस जियो के मार्केट में आने से बढ़ी प्रतिस्पर्धा को अपने बिजनस बंद होने की मुख्य वजह मान रही है। गौरतलब है कि घाटे में चल रही आरकॉम और सिस्टेमा श्याम के मर्जर को टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने हाल ही में मंजूरी दी है।

LIVE TV