Realme के इस स्मार्टफोन की पहली सेल में बिके 1.3 लाख से ज्यादा फोन

Realme लगातार अपने यूजर की सुविधा को देखते हुए कम दामों में एक से बढ़कर एक फीचर्स वाले स्मार्टफोन निकल रहा है हाल ही में Realme narzo20 को लॉच किया है जिसके बाद इस फोन को लेकर लोगो का काफी अच्छा फीडबेक मिला है। वहीं Realme narzo20 की सेल में काफी तेजी देखने को मिली है। कंपनी से दावा किया कि Realme narzo20 ने 28 सितंबर तक में 1.3 लाख से ज्यादी लोगो ने फोन को खरीद लिया है।

बता दें realme India के प्रमुख माधन सेठ के मुताबित कंपनी से अपने इस नए स्मार्टफोन के जरिए करीब 50 लाख ग्राहक पहुंचने वाले है। Realme narzo20 भारत के अलावा यूरोप में भी लॉच किया गया था। वहीं Realme narzo20 की बात करें तो इस स्मार्टफोन में परफॉर्मेस ओरिएंटेड के साथ पावर फुल गेमिंग प्रोसेसर, फास्ट चार्ज जबरजस्त बैटरी के साथ दिया गया है। Realme narzo20 सीरीज की तरह Realme narzo20 , Realme narzo20A , Realme narzo20pro को भी लॉन्च किया गया था Realme narzo20 स्मार्टफोन आज के समय के युवाओ की सुविधा को देखते हुए बनाया गया है।

LIVE TV