आरकॉम के जीसीएक्स ने पैकेटफैब्रिक से की साझेदारी

मुंबई| रिलायंस कम्यूनिकेशंस (आरकॉम) द्वारा प्रवर्तित ग्लोबल क्लाउड एक्सचेंज (जीएसएक्स) ने बुधवार को पैकेटफैब्रिक के साथ साझेदारी का ऐलान किया है, जिसके तहत कंपनी न्यूयॉर्क से लंदन तक एफए-1 नार्थ सबमरीन केबल सिस्टम के माध्यम से 100जी ट्रांस-अटलांटिक सेवा मुहैया कराएगी। जीसीएक्स का एफए-1 नार्थ सबमरीन केबल सिस्टम अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस को जोड़ता है।

रिलायंस कम्यूनिकेशंस (आरकॉम)

जीएसएक्स ने एक बयान में कहा कि इस सौदे से पैकेटफैब्रिक को यूरोप में अपनी विस्तार योजनाओं को लागू करने में मदद मिलेगी।

बयान में कहा गया है, “पैकेटफैब्रिक के साथ जुड़कर न्यूयॉर्क से लंदन तक एफए-1 नार्थ सबमरीन केबल सिस्टम के माध्यम से 100जी ट्रांस-अटलांटिक सेवा मुहैया कराएगी।”

Zero Poster: अनुष्का-कैटरीना के संग रोमांस करते नज़र आये किंग खान

बयान के मुताबिक, इस सौदे से जीसीएक्स को अमेरिका में अपनी उपस्थिति और नेटवर्क का विस्तार करने में मदद मिलेगी, जबकि पैकेटफैब्रिक का 18 बाजारों में 150 से ज्यादा पॉइंट ऑफ प्रजेंस (पीओपीज) है।

दुनिया में 12.50 करोड़ लोग सोराइसिस रोग से पीड़ित

जीसीएक्स यूरोप और अमेरिका के प्रबंध निदेशक स्टेफानो माज्‍जोतेल्ली ने कहा, “यह पारस्परिक लाभकारी साझेदारी जीसीएक्स के पदचिन्हों का उत्तरी अमेरिका में विस्तार करेगी।”

LIVE TV